मनातू से अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट
ताराचंद यादव हुए बाजार के तहसीलदार।
अंचलाधिकारी शेखर वर्मा थाना प्रभारी कमलेश कुमार प्रमुख गीता देवी जिला परिषद सदस्य प्रदीप चावला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रहे उदय सिंह युवा राजद अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव 20 सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया पति उमेश प्रसाद साहू पूर्व जिला परिषद सचिंद्रजीत सिंह उर्फ गोपू सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बाजार का उद्घाटन किया।*
इस दौरान उपस्थित सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
मनातू प्रखंड के मनातू नाका स्थित में मंगलवार को लगने वाले बाजार का टेंडर ताराचंद यादव के नाम से किया गया है मौके पर मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बाजार का उद्घाटन किया मौके पर युवा राजद जिला अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव उदय सिंह 20 सूत्री अध्यक्ष उमेश प्रसाद साहू जिला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार चावला ने उपस्थित सभा को संबोधित किया सभी ने कहा बाजार सभी लोगों के लिए है व्यवसायियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो साथ ही दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो विशेष ख्याल रखा जाएगा जिला परिषद प्रदीप चावला ने कहा बाजार की सुंदरीकरण, पेय जल की सुविधा, सेड की सुविधा व्यवसाई सहित ग्रामीणों की सुविधा के लिए विशेष ध्यान दिया गया है सारा प्राक्कलन जिला को सौंप दिया गया है वही 20 सूत्री अध्यक्ष उमेश प्रसाद साहू राजद अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव पूर्व जिला परिषद सचिंद्रजीत सिंह उर्फ गोपू सिंह ने विशेष ध्यान आकृष्ट कराया सबसे बड़ी बात रही की सभी समुदाय दल के जनप्रतिनिधि एक मंच पर नजर आए मनातू नाका स्थित में लगने वाले मंगल बाजार के लिए लोगों ने लोगों ने सौभाग्य की बात एवं मंगलमय की कामना की मौके पर रंगिया पंचायत के मुखिया कुसमी देवी, नौडीहा पंचायत मुखिया बंधु भुईयां, पदमा मुखिया अनूज प्रसाद पति, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव यादव, प्रमुख पति संतोष यादव,रोशन यादव, राहुल गुप्ता, व्यवसाय संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, रामअवतार साहू, तैयब खान, सुभान अंसारी, नईम अंसारी, बैजनाथ यादव, शत्रुघ्न अग्रवाल, राजेश यादव, रामू यादव, आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष व्यवसाय वर्ग के लोग एवं ग्रामीण मौजूद थे।
109 total views, 1 views today