Read Time:1 Minute, 20 Second
हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता एवं अनुश्रवण हेतु प्रखंड वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रथ प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों व गांवो में घूम-घूम कर आम लोगों को जल की गुणवत्ता एवं अनुश्रवण के साथ हमारे दैनिक जीवन में जल के महत्व के बारे में जागरुक करने का कार्य करेगी।मौके पर बीडीओ रतन कुमार ने कहा कि आज के आधुनिक परिवेश में हम सभी को सामूहिक रूप से जल बचाने की आवश्यकता है।साथ ही उन्होंने प्रखंड वासियों से जल को बचाने की अपील की।मौके पर मोहम्मद शमीम,बीरेंद्र कुमार,कुंदन कुमार सिंह,सुनील यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
74 total views, 1 views today