खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा): मंगलवार को खरौंधी उपप्रमुख देवदत प्रसाद आर्य एवं समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से खरौंधी प्रखंड में आस्था खुन जांच घर का फिता काटकर उद्घाटन किया । वही लोगों को संबोधित करते हुए उपप्रमुख देवदत प्रसाद आर्य ने कहा की खरौंधी प्रखंड में आस्था खुन जांच घर खुल जाने से यहां के लोगों को को बहुत ही सुविधा होगी लोगों को खून जांच कराने के लिए sample कोन , भवनाथपुर जाना पड़ता था अब उनको कम खर्च में खरौंधी में ही हो जाएगा यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। वही उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य ने कहा की खरौंधी प्रखंड की जानता हमें जब भी हमें याद करें मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहुंगा।
वही आस्था खुन जांच घर का प्रोपराइटर श्रीकांत सिन्हा ने बताया की हमारे यहां KFT,LFT,LIPID PROFILE इत्यादि जांच की सुविधा उपलब्ध है। हमारे यहां CBC ANALAISER, AUTO ANALAISER ESR, MICROSCOPE की सुविधा भी उपलब्ध है।
वही इस मौके पर हिफाजत अंसारी, विनोद यादव,अभय सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today