हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा करने के लिए स्थानीय पदाधिकारी लाभुको के घर पहुचकर पूर्ण कराने का निर्देश दे रहे हैं।इस कड़ी में शुक्रवार को एसडीओ कमलेश्वर नारायण सुदूरवर्ती महुदण्ड पंचायत पहुँचे।जहाँ लाभुको के अधूरे आवास की स्थिति का जायजा लिया।महुदण्ड पंचायत में लंबित आवासों की संख्या 72 है।उन्होंने सभी लाभुको को माह के अंत तक आवास योजना का ढलाई कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया,अन्यथा राशि वसूली करने का निर्देश दिया।वही बीडीओ रतन कुमार डंडिला पंचायत पहुँचे व कई गांव में भ्रमण कर 50 लंबित आवास योजना के लाभुको को आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया ।जबकि अंचल पदाधिकारी नंद कुमार राम जमुआ पंचायत में अधूरे आवास के स्थिति की जानकारी ली।जहा लंबित आवास की संख्या 67 है।वही पंचायती राज्य प्रखंड समन्वयक राजू रंजन कुमार,बीपीओ बिष्णु प्रताप मिश्रा, मनरेगा सहायक अभियंता अमित मेहता ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ,आवास कॉर्डिनेटर अजय कुमार ने क्रमशः बडेपुर, बनियाडीह बराही, झारगड़ा,पथरा, उरद्वार मंजुरहा पंचायतों में जाकर लंबित आवास योजना की जानकारी लेते हुए यथाशीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया ।मौके पर मुखिया पति शिव शंकर यादव समेत कई लाभुक व ग्रामीण मौजूद थे।

Read Time:2 Minute, 7 Second