हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद राजकीय मध्य विद्यालय के प्रशाल में बिद्यालय के सहायक शिक्षक गौरी शंकर चौबे का सेवानिवृत्ति के उपरांत उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सिंह ने की जबकि संचालन शिक्षिका सुषमा पांडे ने किया।मौके पर सम्मानित अतिथि डीडीओ सुनील कुमार,एच एम सुरेंद्र कुमार सिंह डीडीओ हैदरनगर, श्रीराम सिंह,रामध्यान राम एचएम उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया। शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा अभिनंदन पत्र का वाचन काम गया। विद्यालय परिवार ने उन्हें शाल, अंगवस्त्र एवं कलम डायरी भेंट कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने गौरी शंकर चौबे के द्वारा विद्यालय के शैक्षिक क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को याद किया एवं उनकी भूरि भूरि प्रशंसा किया,कहा कि ये अनुशासित व कर्त्तव्यपरायण शिक्षक के रुप में याद किए जायेंगे,सादगी के प्रतिमूर्ति थे।
विद्यालय परिवार इनके विद्वता से अभिभूत है। इनका शेष जीवन आनंदमय , स्वस्थ व सुखमय बीते मंगल कामना की गयी। मौके पर रामवृक्ष राम, एचएम कन्हैया प्रसाद, जुबैर अंसारी, राजेश कुमार सिन्हा,इशरत हुसैन, शिक्षिका
Read Time:2 Minute, 8 Second