0 0
Read Time:4 Minute, 35 Second


विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट


बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पिपरी कला स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में दिन मंगलवार को शिक्षक की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लांक प्रमुख दीपा कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख कविता देवी एवं पिपरी पंचायत के मुखिया अनीता देवी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान दसवीं एवं 8वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। जहां ज्योति, आरती और विभा के द्वारा स्वागत गीत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद गुरु वंदना गुरुवर मैं क्या करूं। इसके बाद रितु और रानी के द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया- अक्षर- अक्षर हमारा सिखवल ये गुरुजी। इसके बाद प्रधानाध्यापक रमन सर तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों के द्वारा सेवा निर्मित शिक्षक राजकुमार सर को माला पहना कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपा कुमारी ने कहा कि राजकुमार सर के द्वारा जो शिक्षा बच्चों को दी गई है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। शिक्षक परमात्मा का रूप होते हैं। शिक्षक का स्थान सर्वोपरि होता है। शिक्षक एक दर्पण होते हैं जो बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं और शिक्षकों से प्राप्त ज्ञान से बच्चे अपने जीवन में आईएएस,आईपीएस जैसे मुकाम हासिल करते हैं। वहीं पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमन सर ने संबोधित करते हुए कहा कि राजकुमार सर 19 साल 3 माह 11 दिन तक इस विद्यालय में अपना योगदान दिए। कोई भी परिस्थिति इन्हें प्रभावित नहीं किया। इनके कुशल नेतृत्व को शिक्षक तथा बच्चे हमेशा याद रखेंगे। राजकुमार सर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को बहुत ही सुसज्जित तरीके से शिक्षा दी गई है जो स्मरणीय नीय हैं। मौके पर समाजसेवी चंदन मेहता ने कहा कि राजकुमार सर पारा शिक्षक के रूप में लगभग 20 वर्षों से अपना योगदान देते आ रहे हैं समाज के लोग पारा शिक्षक को हे दृष्टि से देखते थे और पूछा करते थे कि आपका पेमेंट कितना है लेकिन इन सभी बाधाओं को तोड़ते हुए शिक्षक अपनी गरिमा नहीं भूलते हैं और बच्चों को शिक्षक अपना सेवा देते हैं रहते हैं शिक्षकों को देने के लिए लोगों के पास कुछ नहीं होता सिर्फ शिक्षकों के पास बस जाता है तो उनकी दी हुई शिक्षा और ज्ञान। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक चंद्रदेव सिंह तथा संतोष चौधरी ने अहम भूमिका अदा की । तथा मंच का संचालन भाषा शिक्षक चंद्रदेव सर ने किया। तथा कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने सेवा निर्मित हो रहे शिक्षक राजकुमार सर को गाजे-बाजे के साथ उनके घर तक छोड़ने गए जो यह पल बहुत ही भावुक रहा। मौके पर समाजसेवी अशोक चंद्रवंशी, शिक्षक संतोष चौधरी, शिक्षक जितेंद्र सिंह,अरविंद प्रताप देव, भोला प्रताप देव, तथा विद्यालय के सभी शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *