Read Time:1 Minute, 14 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-एक तो भीषण गर्मी, उस पर ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण रमना बजार और मड़वनिया पंचायत के मानदोहर गांव के करीब पांच सौ घरों के लोग गर्मी में बिलबिलाने को मजबूर हैं।इसे विभागीय लापरवाही कहे या जनप्रतिनिधियों की उदाशिनता।लगातार तीन दिनों से इस इलाकों मे बिजली आपूर्ति बाधित है।जिसके कारण रमना बजार में गर्मी से परेशान लोगों को पानी की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है।स्थिति यह है कि बजली नही रहने से टंकी मे पानी नही पहुंच रहा है फलस्वरुप लोग पहले से ही हाफ रही सरकारी चापाकल से पानी भरने की मजबूरी बन गई है। वहीं बिजली के अभाव के कारण लोग रात भर रतजगा करने को विवशहैं जबकि छोटे-छोटे बच्चे पंखा,कुलर,एसी नही चलने से डीहाईड्रेसन के शिकार होकर अस्पताल पहुंचने लगे हैं।