धुरकी से विनोद पटेल की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को बीस सूत्री अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने किया। बैठक में विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए 20 सूत्री श्री अंसारी ने कहा कि सरकार के द्वारा लोक जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के साथ कार्य कर ग्रामीणों को लाभान्वित करेगी । विकास योजनाओं की पूर्ण निगरानी के साथ किया जाएगा। प्रखंड बीस सूत्री समिति के सदस्य गांव तक शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधाओं को बहाल कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि सुदूरवर्ती गांव से चलकर आये प्रखंड कार्यालयों में लोगों की समस्याएं एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने की बात कही।
विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार ने प्रखंड कार्यालय में सभी जनप्रतिनिधि सभी विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कार्य को सुचारु रुप से कार्य करने एवं विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सलाह दी। उन्होंने बारी बारी से सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी से कार्यों की जानकारी ली एवं कार्यों में लापरवाही न बरतने की सलाह दी। मौके पर थाना प्रभारी सदानंद कुमार, उपाध्यक्ष मनान अंसारी, विमला देवी,अरविंद यादव, विधायक प्रतिनिधि रामप्रवेश गुप्ता,अखिलेश यादव, चंद्रिका यादव,लड़का का बीपीआरओ चंद्र किशोर, बीएओ अंबुज कुमार,बीटीएम प्रवीण मिश्रा, आरडीआई शशिकांत विश्वकर्मा, बीपीओ चंद्रशेखर चौबे,क्लर्क फैयाज खान, नाजिर आशुतोष झा अमीन इकबाल अंसारी तथा संबंधित सभी विभाग के कर्मी अंचल कर्मी एवं प्रखंड कर्मी सहित जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी मौजूद थे।