Read Time:1 Minute, 23 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -प्रखंड कार्यालय में उप प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ,कांग्रेस प्रदेश सचिव अरविंद तूफानी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी एवं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर करूणा सोनी ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोग एक साथ मिलकर सहयोग की भावना से काम करें। जिससे की क्षेत्र का विकास तीव्र गति से हो। मौके पर अंचला अधिकारी सतीश कुमार सिन्हा, प्रधान सहायक रामानुज शुक्ला, बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह, त्रिपुरारी सिंह, पंचायत समिति सदस्य रीना देवी , शांति देवी एवं प्रमोद गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
199 total views, 1 views today