*पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट*
आनंद मार्ग प्रचारक संघ पलामू भुक्ति कमेटी के द्वारा रविवार को रामगढ़ प्रखंड में मुफ्त मेडिकल जांच, अन्न दान व वस्त्र दान शिविर का आयोजन किया गया। संघ के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 5 मई को 102 वां जन्म उत्सव है। जिसे लेकर जिले के तमाम आनंदमार्गी हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मना रहे हैं। इसी उपलक्ष में रविवार को जिले के रामगढ़ स्थित जागृति परिसर में तीन घंटे का अखण्ड कीर्तन का आयोजन किया गया। बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी मंत्र से पूरा वातावण गूंजता रहा। उसके बाद करीब 300 से अधिक लोगों के बीच अन्न दान, वस्त्र दान व मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया गया लोगों के मुफ्त में मेडिकल जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। मौके पर मौजूद वरिष्ठ आनंद मार्गी जगरनाथ जी ने बताया कि अपने गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 102 वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मना रहे हैं। उसी के उपलक्ष में जिले के रामगढ़ में भव्य आयोजन किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 5 मई को मेदिनीनगर के नई मोहल्ला स्थित जागृति परिसर में हर्षोल्लास के साथ 102वा जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भुक्ति प्रधान मधेश्वर जी, आचार्य ब्रजगोपालआनंद अवधूत, बैजनाथ जी, एडवोकेट लक्ष्मण जी, विश्वनाथ जी, डॉ विनीत, रामसरुप, मणिकांत, सरोज, बृज कुमार, वीनोद, चंदू , पुनम, शारदा, मुन्नी, अशोक, जेठू पासवान, राज किशोर व सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 17 Second
