हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट*
पलामू :-* रांची से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के अस्सी (80) उत्कृष्ट विद्यालयों का ऑनलाइन शुभारंभ किया, जिसमें पलामू ज़िला के तीन उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय+2 उच्च विद्यालय, मेदिनीनगर (ज़िला स्कूल), राजकीय बालिका+2 उच्च विद्यालय, मेदिनीनगर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, चैनपुर भी शामिल है। इन तीन विद्यालयों में कक्षा 06, 07, 08, 09 एवं 11 के 745 विद्यार्थियों का नामांकन किया जाना है। पलामू उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, ज़िला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा देवी, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह, डी.ई.ओ. अनिल कुमार चौधरी, ज़िला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार, सिविल सर्जन अशोक कुमार, ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, ज़िला योजना पदाधिकारी रमण कुमार, ज़िला कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू, बीस सूत्री अध्यक्ष सन्नू सिद्दीक़ी, गोपाल कुमार सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर ज़िला स्कूल में आयोजित ज़िला स्तरीय शुभारंभ समारोह का उद्घाटन किया। समारोह का संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया। इस मौक़े पर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि आज का दिन पलामू ज़िले के लिये गर्व का दिन है। आज ज़िले में भी तीन स्कूल का उद्घाटन हुआ है, जहाँ बच्चे उच्च गुणवत्ता का शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा की इस स्वर्णिम शुरुआत को अंज़ाम तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या आएगी, उसे मेरे संज्ञान में लाइए, उसका समाधान किया जाएगा। संकल्प, प्रयास व निष्ठा से उत्कृष्ट शिक्षा की मंज़िल ज़रूर मिलेगी। मौक़े ज़िला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने ज़िला को तीन उत्कृष्ट विद्यालय का उपहार देने के लिए झारखंड सरकार के प्रति आभार प्रकट किया तथा पलामू ज़िला वासियों को इस उपलब्धि पर बधाइयाँ देते हुए कहा कि हम क्षेत्र की उन्नति के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे, ताकि हमारा क्षेत्र समृद्धि की ओर अग्रसर हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में ए.डी.पी.ओ. उदय सिंह, ए.पी.ओ. अशोक रजक, जान मुथू, अभियंता दिलीप सिंह, क्षेत्र प्रबंधक शादाब हुसैन, सुधीर दूबे, राजीव चौबे, विकास दूबे, प्राचार्य करूणा शंकर तिवारी, निखिल गुप्ता, बी.पी.ओ. मनोज तिवारी, राजीव रंजन सिंह, नरेन्द्र सिंह, आमोद सिन्हा, मुकेश सिन्हा, विजय शुक्ला व ज़िला स्कूल के पूर्व छात्र-सह-पत्रकार प्रभात सुमन ने सराहनीय भूमिका निभाई। मौक़े पर काफ़ी संख्या में विद्यार्थीगण, शिक्षकगण, समग्र शिक्षा अभियान शिक्षाकर्मी, प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारीगण व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारियों ने भाग लिया।
83 total views, 1 views today