0 0
Share
Read Time:6 Minute, 39 Second

नवनीत कुमार की रिपोर्ट

मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार, हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी) का शुभारंभ ऑनलाइन उद्घाटन कर किया गया। ऑनलाइन उद्घाटन समारोह के लाइव प्रसारण आयोजन के मौके पर राजकीयकृत रामासाहू उच्च विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार, मिथिलेश कुमार ठाकुर उपस्थित हुए। माननीय मंत्री, श्री ठाकुर समेत कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय एवं उप शिक्षा सचिव द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही उपरोक्त सभी को अंगवस्त्र एवं फूल का पौधा देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति के द्वारा बताया गया कि गढ़वा जिला अंतर्गत कुल तीन उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसमें राजकीयकृत रामसाहू प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा सम्मिलित है। उक्त सभी स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालयों में 6ठी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई कराई जाएगी। उत्कृष्ट विद्यालयों में हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई होगी। आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कर सुधार किया गया है।*_
_*उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत सामुदायिक सहभागिता, शिक्षकों के नेतृत्व की क्षमता विकसित करना, गुणवता पूर्ण शिक्षा एवं शिक्षकों को नई शिक्षा तकनीक से प्रशिक्षित कराना मुख्य उद्देश्य है ताकि सीबीएसई पैटर्न पर पठन-पाठन का कार्य कराते हुए सैनिक स्कूल, नेतरहाट,नवोदय जैसे स्कूलों की तरह उत्कृष्ट विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में शिक्षा का संचार कराया जा सके। ऐसे गरीब बच्चे जो प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा पाने में सक्षम नहीं होते हैं, वैसे बच्चों के लिए ही उत्कृष्ट विद्यालयों की परिकल्पना की गई है। वे शिक्षा के अधिकार के तहत अपना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।*_
_*माननीय मंत्री, श्री ठाकुर द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि झारखंड के इतिहास में एक गौरवशाली पल जुड़ गया है। उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ होने के पश्चात बच्चों को प्राइवेट स्कूल के समकक्ष सभी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह एक बहुत बड़ी पहल बताई। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के दूरदराज गांवों में बसने वाले बच्चे जो अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं उनके लिए यह मौका है कि बच्चे एक समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पा सकेंगे। उत्कृष्ट विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस, स्मार्ट बोर्ड, तकनीकी शिक्षा, इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई एवं व्यक्तित्व का विकास करने इत्यादि संबंधी शिक्षा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की सोच है कि शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड राज्य को अव्वल दर्जा प्राप्त कराएंगे। न्यू जनरेशन के शिक्षकों को चिन्हित कर उत्कृष्ट विद्यालयों के संचालन में सहयोग करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि गढ़वा के लिए गौरव की बात है कि गढ़वा से तीन उत्कृष्ट विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। आने वाले दिनों में और भी विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय हेतु चयनित करने की भी बात कही गई। राज्य सरकार 80 उत्कृष्ट विद्यालय एवं 325 आदर्श विद्यालयों में प्री प्राइमरी से 12वीं तक की पढ़ाई सुनिश्चित कराना चाहती है। पहले चरण में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में छठी से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू की गई है। अगले वित्तीय वर्ष से इसमें नीचे के क्लास को भी जोड़ा जाएगा।*_
_*मौके पर गढ़वा जिला अंतर्गत चयनित किया गया उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने भी अपने-अपने संबोधन में उत्कृष्ट विद्यालयों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।*_
_*माननीय मंत्री श्री ठाकुर के द्वारा राजकीयकृत रामासाहू प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्कृष्ट विद्यालय के तहत बनाए गए नए भवनों एवं विभिन्न संरचनाओं का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।*_
_*उक्त मौके पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थें।*_

 144 total views,  2 views today

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *