*
गढ़वा जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के भावी अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या सोनी व युवा समाजसेवी दौलत सोनी के द्वारा आज शनिवार को नगर परिषद के सभी 21 वार्डों में पेयजलापूर्ति को लेकर टैंकर से जलापूर्ति की शुरुआत की गई। टैंकर से जलापूर्ति की शुरुआत चिनिया मोड़ स्थित माँ काली मंदिर के प्रांगण से टैंकर को हरी झंडी दिखाकर किया गया। मौके पर संध्या सोनी ने कहा कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए टैंकर से जलापूर्ति की शुरुआत की गई है। ताकि नगर परिषद के विभिन्न वार्ड के लोगों को पेयजल की समस्या नही झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि जिले में भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में पेयजल की समस्या उतपन्न हो गई है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की परेशानी को देखते ही उक्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा टैंकर से जलापूर्ति किया गया है। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्य के प्रति संकल्पित हैं। आने वाले समय में यदि गढ़वा नगर परिषद की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वे नगर परिषद की जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्य उनके द्वारा समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के द्वारा गढ़वा नगर परिषद वासियों को सिर्फ सपने दिखाने का कार्य किया गया है। लेकिन उनके द्वारा कार्य धरातल पर किया जाएगा। जो लोगों को नजर आएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के जिन लोगों के पास पानी नही पहुंच पाएगा तो वे हमारे मोबाइल नम्बर 7870124806 व 8709068219 पर सूचना देने का कार्य करेंगे। सूचना मिलते ही पानी उपलब्ध करा दी जाएगी। मौके पर डॉ पंकज प्रभात, सर्राफा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर नाथ सोनी, पृथ्वीनाथ कश्यप, मोहन सोनार, ब्रजेश दुबे, राजकुमार गुप्ता, विवेक सिन्हा, विशाल गुप्ता, मनोज पांडेय, सनी कुमार, सुनील कुमार, छोटन गोंड, आदित्य दुबे, मनोज कुमार, पवन सोनी, चंदन स्वामी आदि उपस्थित थे।
300 total views, 2 views today