झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत खुंटी गांव रविवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड ने पटक कर एक 69 वर्षीय व्यक्ति लीलकान्त महतो को मार डाला।बताया जाता है कि लीलकान्त महतो रोजना की तरह सुबह उठकर शौच के जड़िया जा रहा था। तभी हाथियों का झुंड से लीलकान्त महतो का सामना हो गया।हाथी देखरक महतो भागने की कोशिश की लेकिन भाग नहीं पाये और पटककर हाथियों ने लीलकान्त महतो को मार डाला। इधर घटना की सूचना मिलते काफी संख्या में ग्रामीण हो हल्ला मचा कर हाथियों का झुंड को भगाया ओर इसकी सूचना वन वि भाग व चौका पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी,चौका पुलिस, जिप सदस्य सबिता मार्डी, मुखिया सुकराम मांझी,समाजसेवी खगेन महतो घटना स्थल पहुंचे।पिछले कुछ दिनों से हाथियों के झुंड द्वारा खुंटी गांव में जमकर उत्पात मचा रहा हैं।
372 total views, 2 views today