Read Time:1 Minute, 0 Second
नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा सोनपुरवा निवासी सुरेश शर्मा जी की तृतीय सुपुत्री कृष्णा कुमारी विश्वकर्मा गोविंद इंटर कॉलेज की छात्रा 93.32% 466 अंक लाकर इंटरमीडिएट विज्ञान के परीक्षा में गढ़वा जिला मे टॉपर बनी है।
इनके पिताजी सुरेश शर्मा जी झारखंड ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत है। कृष्णा कुमारी बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज रही है। कृष्णा ने मैट्रिक में 97% अंक प्राप्त किया था। कृष्णा पढ़ने में काफी तेज तरार है। जानकारी हो कि इसने कभी कोचिंग या ट्यूशन नहीं की है और न करना चाहती है। आगे वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।
1,143 total views, 1 views today