*डीएमओ ने ट्रक चालक मालिक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी*
*अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासन की है पैनी नजर..आनंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट*
जिले भर में अवैध खनन और परिवहन पर रोक थाम को लेकर जिले भर में रूटीन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है.इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शाह डेली वाहन चेकिंग की जा रही है. वही शुक्रवार की रात्रि शहर थाना अंतर्गत सदीक चौक के समीप रूटीन चेकिंग के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश साह ने पुलिस बल के साथ वाहनों की जांच की, जांच दौरान कोयला लदा ट्रक जिसका निबंधन संख्या-जेएच13एफ- 8834 को पकड़ा एवं कागजातों की मांग की चालक द्वारा उपलब्ध कराएं कागजातों की जांच की गई तो पाया गया की ई-परिवहन चालान की अवधि समाप्त होने के उपरांत कोयले का परिवहन करने की बात सामने आई. जिसके पश्चात उन्होंने ट्रक समेत कोयले को थाने को सुपुर्द कर दिया एवं जांच को लेकर डीएमओ कागजात उपलब्ध कराएं, जिसके बाद पोर्टल पर इसकी जांच की गई तो पाया गया कि समय अवधि समाप्त होने के उपरांत चालक द्वारा कोयला का परिवहन किया जा रहा था, जिसके पश्चात जिला खनन पदाधिकारी द्वारा शहर थाना में नामजद अभियुक्त बनाते हुए चालक, वाहन मालिक समेत संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई.
अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर होगी सख्त कार्रवाई….. राजेश कुमार शाह,अनुमंडल पदाधिकारी
, मेदिनीनगर,पलामू
अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शाह ने कहा है कि अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन होने पर संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध खनन पर प्रशासन की है नजर….. आनंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, पलामू
अवैध खनन भंडारण यू परिवहन के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कृतसंकल्पित है एवं अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए हैं एवं अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
Read Time:3 Minute, 17 Second