Read Time:1 Minute, 12 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार ने मेराल थाना कांड संख्या-85/23, दिनांक- 02/06/23, धारा -147/148/ 149/ 341/ 324/ 307/ 452 504 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त मनदीप विश्वकर्मा पिता रामनारायण विश्वकर्मा, ग्राम- सोहबरिया ,थाना -मेराल, जिला- गढ़वा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया है।उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई थी। तभी से वह फरार चल रहा था। वहीं पर मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार ने कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़कर उसे न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया।इस कार्रवाई में मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार के साथ साथ पुलिस के जवान मौजूद थे।
490 total views, 2 views today