1
0
Read Time:53 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड में CO का कामकाज वर्षों से प्रभार में चल रहा है जिससे आमजन को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अंचल में दो- तीन वर्षों से सीओ का पदस्थापन नहीं होने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास सीओ का प्रभार है जिससे आमजन को सही से पता भी नहीं चल रहा है कि कौन विभाग के कौन पदाधिकारी प्रभार में है तो आप सोच सकते हैं कि लोगों का कामकाज कैसे चल रहा होगा।
यदि प्रखंड में CO का पदस्थापन हो जाता तो आमजनो को बहुत ही सुविधा होता।
679 total views, 2 views today