अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-रमना प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है।अगर निकट भविष्य मे बारिश नही होती है तो पानी के लिए हाहाकार मचने से इनकार नही किया जा सकता।मुख्यालय के बाबुडीह,मस्जिद टोला,चट्टनीया सहीत बजार क्षेत्र के कई गली-मुहल्ला मे गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।पिछले वर्ष पर्याप्त बारिश नही होनें से जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा।वही एक सौ फीट तक कई बोरिंग फेल हो चूकें है।जल स्तर नीचे जाने से कई सरकारी चापाकल महज शोपीस बन के रह गया है। हलकान -परेशान लोग पानी के निए भटक रहें है।चापाकल पर लोगों की भीड़ बनी रह रही है।इधर मुख्यालय के अलावे बहीयार कला,बहीयार खूर्द,टंडवा,कर्णपुरा,मड़वनिया,
सिलीदाग,गम्हरिया,बुलका,भागोडीह,हरादाग कला पंचायत के भी कई क्षेत्रों मे पेयजल संकट बना गहराने लगा है।
वही इस संबंध में प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि
प्रखंड में खराब पड़े चापाकल की मरम्मती ग्राम पंचायत से कराई जा रही है।पीएचईडी विभाग को भी खराब चापाकल दुरुस्त कराने का सूचना दिया गया है।
–
719 total views, 1 views today