गढ़वा नारायणपुर स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में विश्व योग दिवस मनाया गया, विद्यालय के सभी शिक्षकों ने योग किया, साथ ही विद्यालय के सभी वर्ग के बच्चों क़ो ऑनलाइन के माध्यम से जोड़कर योग करवाया और योग की विशेषताओं के बारे में बतलाया गया। विद्यालय के योग शिक्षक अलोक सर ने सूर्य नमस्कार के साथ वज्रासन, तडासन, वृक्षसन इत्यादि योग के असनों क़ो करवाकर। इससे होने वाले लाभ क़ो भी बतलाया गया,योग शिविर समाप्ति के अंत में विद्यालय के प्राचार्य, डॉ एस एन जेम्स ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों क़ो सम्बोधित करते हुए कहाँ की योग से स्वास्थ्य, लम्बीआयु, सुख की प्राप्ति होती हैँ निरोगी होना परम भाग्य हैँ और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैँ, इसलिए योग जीवन की महत्वपूर्ण हिसा हैँ, प्रत्येक व्यक्ति क़ो इसे अपने जीवन में उतरना चाहिए, शास्त्रों में कहाँ गया हैँ ‘‘ योग कर्मसु कौशलम् ’’ के साथ वसुधैव कुटुंबकम का भी परिकल्पना योग हैँ, योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, सुमित, वेदव्रत, अमित, सत्यप्रकाश, सूरज, आलोक, प्रत्युश,रागनी, अंजली, कविता, रश्मि, नेहा, सोनी,शबनम इत्यादि शिक्षकों के साथ विद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
935 total views, 1 views today