Read Time:57 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-सरकारी विद्यालयों विद्यालय चलों अभियान के तहत शनिवार से नामांकन आरंभ कर दिया गया है।शनिवार को रमना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे समारोह पूर्वक नामांकन अभियान आरंभ किया गया।जिसमें पहले दिन विभिन्न वर्ग कक्षाओं में राजनंदनी कुमारी,प्रिति कुमारी,कमलेश कुमार,शोभा कुमारी सहीत बारह बच्चों का नामांकन मुखिया दुलारी देवी और प्रधानाध्यापक निलम कुमारी के द्वारा किया गया। मौके पर शिक्षक राजीव रंजन,अजय गुप्ता,संदीप सिंह,समीर सिंह सहीत कई लोग मौजूद थे।