Read Time:1 Minute, 12 Second
खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी प्रखंड के विभिन्न गांवों – बजरमारवा,चंदनी,अंधरी ,सेमरवा, खरौंंधी में ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मुस्लिम समुदायों के द्वारा शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया। आगे आपको बताते चलें की ईद उल अज़हा यानी बकरीद हज़रत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में ही मनायी जाती है। हजरत इब्राहिम उल्लाह के हुकुम पर अपनी वफादारी को देखाने के लिए बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार थे।उन्ही की याद में ये ईद उल अज़हा का त्योहार मुस्लिम समुदायों के द्वारा बड़े ही धुम धाम से मनाया जाता है। वही खरौंंधी पुलिस क्षेत्र में समाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बने रहे ।इसके लिए जहग जगह पर पुलिस मौजूद थी।
796 total views, 1 views today