पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने नर्सिंग होम के मेन गेट और अंदर प्रवेश कक्ष को ताला लगाकर सील कर सिविल सर्जन के आदेश पर हुई इस कारवाई की नोटिस चस्पा कर दिया है।हालांकि इस दौरान नर्सिंग होम में शनिवार अपराह्न चार बजे हुई छापेमारी की कारवाई में दाई अंती देवी के सिवा सभी गायब मिले ।नर्सिंग होम के संचालिका ,चिकित्सा स्टाफ ,अटेंडेंट सभी गायब मिले।वहीं सीएस डा अशोक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक स्थलीय जांच में नर्सिंग होम में दवाखाना,ऑपरेशन थियेटर कक्ष,सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स तथा दो तीन कमरे में कई बेड आदि मिले।उन्होंने बताया कि इस नर्सिंग होम में सर्जरी के परमिशन नहीं है।बाकी अभिलेख जांच से अन्य संबंधित बातों का खुलासा होगा। हालांकि सीएस ने स्पष्ट किया की इस नर्सिंग होम के बाहर लिखा यहां सभी प्रकार के ऑपरेशन होते हैं।वहीं निरीक्षण में भी सर्जरी होने की पुष्टि हुई है।
इसके पहले 25 जून को पास के गांव घोरडीहा ग्राम निवासी धर्मेंद्र कुमार ने जे पी नर्सिंग होम के संचालक और चिकित्सक डा अलाउद्दीन अंसारी के विरुद्ध एक माह पहले उसका हाइड्रोसिल ऑपरेशन करने के क्रम में गलत ऑपरेशन करने तथा उसके कारण उसके दोनों किडनी डैमेज होने के सीएमसी हॉस्पिटल वेल्लोर के द्वारा दिए गए टेस्ट रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपराधिक मुकदमा रेहला थाना में दर्ज कराया था।इसकी खबर शनिवार के अंक में दैनिक भास्कर के पलामू अंक में गंभीरता से प्रकाशित किया था। सीएस डा अशोक कुमार ने प्रकाशित खबर और रेहला थाना से इसकी सूचना के आलोक में जे पी नर्सिंग होम रेहला को जांचोपरांत सील कर दिया गया है।वहीं रेहला थाना प्रभारी प्राथमिकी अभियुक्त डा अलाउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दिए हैं।इस कानूनी कारवाई और जिला सिविल सर्जन के द्वारा उठाए गए त्वरित कदम से नीम हकीम के द्वारा असाध्य रोग के इलाज और ऑपरेशन की बेखौफ दुकानदारी चलानेवालों में हड़कंप मच गया है।रेहला कस्बा में लटके बड़े चिकित्सीय बोर्ड धड़ल्ले से हटाया जा रहा है।