कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी : प्रखण्ड क्षेत्र में खेल के प्रति युवाओं को बढ़ावा देने को लेकर सर्वशक्ती मान बाल कमिटी पतहरिया गांव के खेल मैदान में अयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रुप में युवा समाजसेवी सह कांडी उत्तरी क्षेत्र से ज़िला पार्षद प्रत्याशी सुषमा कुमारी के पति दिनेश कुमार पहुंचे।
बताते चले की उक्त मैच कबरा बनाम मझीगावां के बीच खेलाया गया जिसमे की कबरा के खिलाड़ियो ने जोरदार प्रदर्शन दिखाते हुए मझीगावां के टीम को दो गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान कबरा टीम के खिलाड़ी प्रेम कुमार को मैन ऑफ़ द मैच मुख्य अतिथि दिनेश कुमार के हाथों दिया गया।
मुख्य बात तो यह की इन दिनों समाजसेवी दिनेश कुमार के द्वारा अपने प्रखण्ड क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतीभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयास जारी है।
इसी को लेकर इन दिनों वे खूब चर्चे में हैं। चर्चा में होना भी लाजमी है, चुकी इन्होंने जनता के लिए दिन रात मेहनत करते है। ऐसे समाजसेवी बहुत ही कम मिलते हैं।
समाज के प्रति समर्पित होने व जनता से मिल रही भारी समर्थन से भी पता चलता है कि समाजसेवी- दिनेश कुमार लोकप्रिय तो हैं हीं, किन्तु इनके पास एक बड़ा दिल है।
खेल के मैदान में युवाओं संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शरीर का स्वास्थ्य आवश्यक है। अस्वस्थ व्यक्ति हमेशा कमजोरी महसूस करता है, इस प्रकार आत्मविश्वास खो देता है और इसलिए बहुत सुस्त और सक्रिय हो जाता है। स्वस्थ रहने के लिए, खेल और खेल में सक्रिय रुचि लेनी चाहिए। इस प्रकार खेल और खेल जीवन में एक आवश्यक उद्देश्य की सेवा करते हैं क्योंकि वे अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करते हैं और एक अच्छी काया का निर्माण करते हैं।
यदि कोई शारीरिक रूप से फिट है, तो कोई व्यक्ति बिना मेहनत किए जीवन को कठिन बनाने में सक्षम महसूस करता है।
साथ ही उन्होने मैच आयोजन कमिटी को धन्यवाद दिया। व युवाओं से अपील किया है कि पूरे प्रखण्ड क्षेत्र के युवा लग्न और मेहनत से खेलें। तथा खेल को खेल के ही भावना से खेलें वैसे मैं खिलाडियों को हर संभव मदद किया जाएगा।
190 total views, 1 views today