रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका थाना क्षेत्र के शिवनाला निवासी राजकुमार राम उम्र 65 वर्ष शिवनाला पंचायत रंका कला निवासी हल चलाने खेत में गए हुए थे तेज बारिश और ग़रजन के कारण एक झोपड़ी में छिपे हुए थे इसी बीच वज्रपात से मौत हो गई ।वहीं परिजन आनन फ़ानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका लाये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रंका थाना पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दी है। वही मौक़े पर रंका अंचलाधिकारी रंका शम्भु राम ने परिजन को सरकारी मदद के लिए आश्वासन दिया है।परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है । दूसरी घटना ग्राम सिगसिगा कला में वज्रपात से हरिचंद्र यादव का गाय और बछड़ा की मौत हो गई है जबकि होन्हे कला में मकई के खेत में काम कर रही महिला ममता देवी 25 वर्ष के आसपास वज्रपात से महिला घायल हो गई है। परिवार जनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका लाया गया जहां पर चिकित्सकों के इलाज के फल स्वरुप उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है। मृतक राजकुमार राम के दास संस्कार कार्य के लिए रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मधेशिया ने आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है, वहीं पर झामूमो के रंका युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सोनी खरडिहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पपू यादव ने मृतक के परिवार को प्राकृतिक आपदा के तहत मिलने वाली ₹400000 की राशि मृतक के परिवार को दिलाने का आश्वासन दिया है।

Read Time:2 Minute, 19 Second