नवनीत कुमार की रिपोर्ट
भाजपा गढ़वा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डंडई प्रखंड के बौलिया में पहुंचा। विदित हो की बौलिया में अवधेश साव के पुत्र सांतनु कुमार उम्र आठ साल का गांव में ही अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। भाजपा प्रतिनिधिमंडल घटना स्थल का भी निरीक्षण किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा की प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बच्चे की जान चली गई। उन्होंने कहा कि अपहरण होने के बाद पुलिस गांव में नहीं पहुंची। अगर प्रशासन समय से जांच शुरू करता तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। पीड़ित परिवार द्वारा डंडई पुलिस को सूचना दिया गया था लेकिन पूलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों द्वारा बच्चे का निर्मम तरीके से हत्या किया गया। बच्चे का आंख निकाला गया तथा जीभ काटकर अन्य कई तरह से प्रताड़ित कर निर्मम तरीके से हत्या किया गया। लेकिन पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है इससे ग्रामीणो में काफी आक्रोश है उन्होंने कहा की जिला प्रशासन राज्य सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराए एवं दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर कारवाई करें। उन्होंने कहा की झामुमो सरकार में गढ़वा जिला सहीत पुरे झारखंड में अपराधी माफिया गुंडाराज चल रहा है । खुलेआम लोगों की हत्या हो रही है प्रशासन द्वारा अबतक अपराधियों को पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने कहा की प्रशासन मामले का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करे । गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाजपा कार्यकर्ता मौन नहीं बैठेंगे भाजपा आंदोलन को बाध्य होगी।
पुर्व लोकसभा प्रत्याशी जवाहर पासवान ने कहा की बच्चे की हत्या जघन्य अपराध है दोषी व्यक्ति को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाया जाए। उन्होंने कहा की झामुमो सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है हर तरफ लुट हत्या बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है गांव शहर हर जगह लोग भय में रहने को मजबुर है। गांव में बच्चों की हत्या से पुरे क्षेत्र के लोग दहशत में जीने को मजबुर है। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र दूबे ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ,भाजपा डंडई महामंत्री दिनेश राम, सांसद प्रतिनिधि उत्तम देव प्रजापति, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अलख निरंजन प्रसाद पंकज यादव, अनिल शाह ,राजबली यादव ,सुरेंद्र शाह ,वीरेंद्र शाह ,कृष्णा पासवान, सत्येंद्र यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
640 total views, 2 views today