( असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर , थाना प्रभारी नितीश कुमार )
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल: थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में वरीय पदाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी निकिता बाला एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राम प्रवेश साव उपस्थित थे । वहीं जनप्रतिनिधि के रूप में प्रखंड प्रमुख दीपमाला देवी उप प्रमुख नेजामुद्दीन खान उपस्थित थे। इस मौके पर अंचलाधिकारी निकिता बाला ने कहा की किसी को धार्मिक उन्माद एवं कानून हाथ में लेने नही दिया जायेगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की सभी जुलूस पूर्व की भांति निकलेंगे नया कोई रास्ता अख्तियार नही किया जाएगा। सड़क से अतिक्रमण सभी पंचायत प्रतिनिधि हटाने का कार्य करेंगे,नही हटने की स्थिति में इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। उस पर त्वरित करवाई की जाएगी। साथ ही ससमय ताजिया का मिलनी जुलूस व करबला में दफन कार्यक्रम संपन्न करना सुनिश्चित करेंगे।नाबालिक बच्चों को तलवार,पेट्रोल बम बाजी सहित अन्य प्रतिबंधित कार्यक्रम जुलूस में नही करने की बात कही । बीडीओ राम प्रवेश साव ने कहा की प्रशाशन आपके पास हर क्षण तैयार है अपने हाथ में कोई भी कानून को नही लेंगे, समस्या का निदान जो भी है आगे पुलिस प्रशासन उस पर करवाई की जायेगी। वहीं पर मेराल थाना थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा की मेराल थाना क्षेत्र में कुल 31 लाइसेंसी एवं 31 गैर लाइसेंसी ताजिया रखने का दिया गया है। यदि किसी का प्रमिशन बाकी रह गया हो तो यथा शीघ्र अपना प्रपत्र जमा कर लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकते है। इस पर जांच के बाद लाइसेंस उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस मौके पर एस आई अजीत कुमार,एस आई सुरजीत चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुरेश राम ,पूर्व मुखिया कृष्णा प्रसाद गुप्ता, मुखिया अजीज अंसारी, पूर्व मुखिया चामा महबूब अंसारी , जिला परिषद करीब अंसारी ,कारकोमा मुखिया वीरेंद्र नाथ तिवारी,गेरुआ पंचायत मुखिया अनिल चौधरी,समाजसेवी मो. इलियास अंसारी,समाजसेवी मो.खालिद अजय प्रसाद गुप्ता,झामुमो नेता अतहर अली अंसारी, जहूर अंसारी,सुमन देवी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उदय कुशवाहा, पूर्व मुखिया बाल्मिकी चौबे के साथ साथ ढेर सारे गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
559 total views, 1 views today