खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
रविवार को बिजली की घोर समस्या को लेकर खरौंंधी बिजली सब स्टेशन में उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य के नेतृत्व में मांग किया गया की kharoundhi toun क्षेत्र में अलग से फीडर लगाया जाय, जिससे बिजली ठीक से मिल सके, स्टेशन में बिजली रहने के बावजूद भी बाजार के लोग को बिजली ठीक से नहीं मिल रही हैं,अमरेश गुप्ता जी स्टेशन में रहते हैं उन्होंने ने बताया की सेफ्टी kit और rain कोट नहीं रहने के कारण रात में हमलोग काम नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण रात में जो भी फॉल्ट होता हैं, उसको ठीक नहीं कर पाते हैं, यह अधिकरी की घोर लापरवाही हैं, फीडर मांग करने वाले में प्रमुख लोग उपस्थित थे, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष श्री अभिजीत किशोर जी, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष हिफाज़त अंसारी , endal गुरूजी, रामसुभाग राम , bdc पति अजय बैठा , उमा , जाकिर अंसारी , जितेंद्र शर्मा , रफ़ी अंसारी , बिरंन्द्र राम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
160 total views, 1 views today