भगवान भाष्कर नगरी नरायण वन मंदिर परिसर में भगवान सूर्य की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री सूर्य सहस्त्रार्चन महायज्ञ हेतु यज्ञाचार्ज सौरभ कुमार भारद्वाज के उपस्थिति में यज्ञ समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सूरज कुमार चंद्रवंशी,,सचिव संतोष प्रसाद, उपसचिव अमरेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष बुद्धि नारायण साह,सूचना मंत्री मंजेश गुप्ता,धनंजय ठाकुर, संरक्षक अभय कुमार सिंह को बनाया गया। बताते चलें कि भगवान भास्कर नगरी नारायण वन मुकुंदपुर की सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है।भगवान सूर्य की प्रतिमा पुराने मंदिर से नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा श्री सूर्य सहस्त्रार्चन महायज्ञ के माध्यम से किया जाना है। इस महायज्ञ का कार्यक्रम 11 अप्रैल मंगलकलश यात्रा से शुरू होकर 16 अप्रैल को भंडारा एवं पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि महायज्ञ कार्यक्रम में काफी संख्या में उपस्थित होकर भगवान सूर्य को नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाए। इस मौके पर मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह सचिव रविकांत चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद निगरानी समिति सदस्य राम प्रवेश वर्मा संरक्षक अजय वर्मा मंगल सिंह चंदन कमलापुरी अशोक प्रसाद धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
