0 0
Share
Read Time:6 Minute, 53 Second


मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समन्वय समिति के सदस्ययों, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ संपन्न की गई। मुहर्रम पर्व के जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त, श्री जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

विभिन्न प्रखंडों से आए विभिन्न समुदायों के कई लोगों ने बारी-बारी से मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर पर्व के आयोजन के संबंध में जुलूस निकालने के लिए रूट चार्ट, विधि-व्यवस्था व अन्य बातों से जिले के वरीय पदाधिकारियों व अन्य उपस्थित लोगों को अवगत कराया। लोगों ने बताया कि मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु अपने-अपने संबंधित थाना प्रभारियों, जनप्रतिनिधि एवं मुहर्रम पर्व के आयोजकों के बीच शांति समिति की बैठक संपन्न की जा चुकी हैं। अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न एहतियातों को लेकर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी तरह के भड़काऊ भाषण व गीत को ना बजाएं, जिससे कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो। लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहने को कहा। साथ ही अफवाहों को फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई। सभी को विशेषकर सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की बात कही गई। आपत्तिजनक फोटो अथवा वीडियो आदि को सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित-प्रसारित नहीं करने एवं इसकी सूचना सीधे रुप से संबंधित थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारियों अथवा जिले के वरीय पदाधिकारी को देने की बात कही गई। सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार मोहर्रम पर्व मनाने की बात विभिन्न मोहर्रम कमेटी के सदस्यों, समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा मनाने की सहमति जताई गई। पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा लॉ एंड ऑर्डर की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई। जुलूस आयोजकों को बताया गया कि पूर्व से लाइसेंसधारी आयोजक टीम को ही लाइसेंस निर्गत किये जाएंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जुलूस आयोजकों से समन्वय स्थापित कर लें कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाली जाएगी।

किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट व तथ्यों को नहीं फैलाने की बात कही गई। ऐसे किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट अथवा तथ्यों को सोशल मीडिया साइट पर प्रचारित-प्रसारित ना करके संबंधित जिम्मेवार पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रुप से सूचित करने की बात कही गई। भड़काऊ भाषण, गीत, आपत्तिजनक तथ्यों को फैलाने एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसी चीजों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने हेतु सभी समुदायों के लोगों से आपसी समन्वय एवं सहयोग की भावना रखते हुए मनाने की अपील की गई। उपायुक्त गढ़वा श्री जमुआर ने सभी की बातों को सुनते हुए लोगों को शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारा के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की शुभकामनाएं दी गई। निर्गत सरकारी गाइडलाइंस के तहत पर्व को मनाने की बात कहते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए साथ हैं। उन्होंने विशेषकर इस बात का ध्यान रखने को दोनों समुदायों से कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व भीड़ व मौके का फायदा उठाकर कोई गलत कृत्य नहीं कर पाए। प्रशासन अपना दायित्व निभाएगी। पर्व मनाने वाले आमजनों से भी लॉ एन्ड आर्डर का सम्मान करने एवं ध्यान में रखते हुए मनाने की बात कही गई। मुहर्रम पर्व की हार्दिक शुभेच्छाओं के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, जिला परिषद की अध्यक्ष शांति देवी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन,अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी आलोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका नारायण सिंह, जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारीगण, जिले के विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के थाना प्रभारी, पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी, माननीय सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधिगण, गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधि, समन्वय समिति के सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थें।

 169 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *