धुरकी से रवि प्रकाश केशरी कि रिपोर्ट
धुरकी : हजरत इमाम हसन हुसैन के याद में मनाएं जाने वाले मुहर्रम पर्व के अवसर पर धुरकी प्रखंड के आस पास क्षेत्रों में शनिवार को मुस्लिम समुदायों ने ताजिया,सिपड़,अखाड़ा, के साथ जुलूस निकाला,जुलूस के दौरान बच्चों,नवजवान,बुजुर्गो ने परंपरागत हथियारों,तलवार,डंडा, गड़ासा से एक से बढ़कर एक करतब दिखाए इस दौरान जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में या हसन, या हुसैन, या अली, कर्बला दूर है जाना जरूर है जैसे नारे लगा रहे थे इसके अलावा जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय की महिलाएं मरसिहा भी पढ़ रहे थे
इधर सुरक्षा के व्यवस्था के लेकर धुरकी बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक जगहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की थी वही खाला गांव में थाना प्रभारी सदानंद कुमार और पीएसआई कृष्णा रजवार लाठी डंडा खेलकर अपना कर्तव्य दिखाया तथा कार्यक्रम का शुरुआत किया इधर थाना प्रभारी सदानंद कुमार व पीएसआई कृष्णा रजवार शांतिपुर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने हेतु लगातार मुस्तैद दिखे।
जुलूस में स्थानीय समाजसेवी के सौजन्य से शुद्ध जल का प्रबंध किया गया था।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री इंद्रमणि जयसवाल, जेएमएम नेता इसराइल खान मिठू जयसवाल, महताब आलम, मुखिया साबिर अंसारी , जाबिर अंसारी, कुदुस अंसारी सुधीर जयसवाल,रमाशंकर जयसवाल, एकलाख अंसारी अख्तर अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
136 total views, 1 views today