धुरकी से विनोद पटेल की रिपोर्ट
धुरकी। थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख,अंचलधिकारी धुरकी व सगमा थाना प्रभारी सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार भगदड़ नहीं हो। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जाय
पुलिस प्रशासन सदैव विधि व्यवस्था के लिए तैयार है किसी भी प्रकार की कोई मुश्किल समस्या हो तो तुरंत सूचित करें और लोगो द्वारा बताये गये समस्या का सामाधन किया जायेगा। वही बैठक में सभी पंचायत के पुजा कमिटी अध्यक्ष, पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read Time:1 Minute, 35 Second