पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
हुसैनाबाद (पलामू): पूर्व सैनिक सेवा परिषद् हुसैनाबाद स्थित कार्यालय में कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता कैप्टन दुखन सिंह चंन्द्रवंशी तथा संचालन पूर्व सैनिक सुधीर कुमार सिंह ने किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रतन कुमार सिंह जी उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित भारत माता एवं शहीद जवानों को पुष्प अर्पित करते हुए वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के साथ की गई । इस दौरान वीर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम का बिषय परिवेश कराते हुए संगठन के जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेम प्रसाद ने इस कार्यालय द्वारा की जा रही सेना दिवस विजय दिवस एवं वीर शहीदों के गुणगान करते हुए शहीद वीर नारी उपस्थित अतिथियों एवं सभी सैनिकों को स्वागत करते हुए कार्यालय द्वारा की जा रही कार्यों की जानकारी दी । कार्यक्रम में उपस्थित संगठन संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह ने इस तिथि का महत्व बताया कि 26 जुलाई को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सीमा से खदेड़ कर उनके कब्जे से हमारी धरती को मुक्त किया था। उन्होंने कहा कि हम सभी पूर्व सैनिक मिलकर हुसैनाबाद के युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं तथा सभी छात्रों को एक सैनिक की तरह सदैव तत्पर रहने की सलाह दी । मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए पूर्व सैनिकों को धन्यवाद दिया और स्वीकार किया कि हुसैनाबाद में पूर्व सैनिक सेवा परिषद सभी वर्ग के कल्याण का काम कर रही है इसलिए पूर्व सैनिकों को स्थाई कार्यालय उपलब्ध कराने की बात कही और पूर्व सैनिक सेवा परिषद् को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम के दौरान हुसैनाबाद के विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
संस्था के अध्यक्ष कैप्टन दुखन सिंह ने कहा कि भारतीय थल सेना विश्व की दूसरी सबसे बड़ी व आधुनिकतम सेनाओं में से एक है हमारी संस्था इस छोटे से कार्यालय से केवल पूर्व सैनिकों का ही नहीं बल्कि समस्त समाज हर वर्ग के लोगों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। उन्होंने आए हुए विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया इसके साथ सभा के समापन हुई। इस अवसर पर पेंशन अधिकारी कामख्या नारायण सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान, ग्यासुद्दीन सिद्दीकी रामप्रवेश सिंह , अजय गुप्ता, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, शैलेश कुमार शशिकांत कुमार पूर्व सैनिक सत्येंद्र शर्मा, सुरेश ठाकुर, सुभाष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
129 total views, 1 views today