मेदिनीनगर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
रविवार को डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान, आर्यरत्न , पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं आर्यवीर डॉक्टर जे.पी शूर डायरेक्टर पी एस-1 के आशीष की छत्रछाया में संचालित एम. के. डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। ये प्रतियोगिताएं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित थी। विद्यालय की एकादश की छात्रा अदिति ने भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। भाषण प्रतियोगिता में निशा लाठ प्रथम, तृषा शाहदेव द्वितीय एवं स्वाति रानी तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में समर तिवारी प्रथम, अर्पित अनुराग द्वितीय तथा आदित्य कुमार तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। चित्रांकन प्रतियोगिता में किसलय सिंह प्रथम,कौस्तुभ कुमार दूबे द्वितीय तथा आर्या सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी छात्रों को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने अपने कर- कमलों द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एन.खान ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र पठन-पाठन के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर विद्यालय का मान बढ़ाते है ।आज के छात्र सामाजिक सरोकार से भी सहकार रखते और देश समाज की प्रगति की समझ रखते हैं। उन्होंने सभी छात्रों, उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को भी बधाई एवं शुभकामना प्रदान की। छात्रों के साथ विद्यालय के शिक्षकों श्रीमती नंदिनी सहाय, श्रीमती प्रियंवदा, सुश्री अनुश्री, श्री त्रिदीब मंडल, श्री प्रदीप बोराल, श्री अनंत पाठक एवं श्री कन्हैया राय उपस्थित थे।
263 total views, 2 views today