रामानन्द प्रजापति की रिपोर्ट
सगमा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखण्ड में चल रहे मतदाता सूची का पुन निरीक्षण बीएलओ पर्यवेक्षक के द्वारा भ्रमण कर मतदाता सूची का पना जांच किया गया। इस क्रम बीएलओ पर्यवेक्षक के द्वारा सभी बूथों पर जाकर बीएलओ के द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची में अंकित पना की बारीकी से देखा गया व त्रुटि पूर्ण सूची की सही ढंग से निष्पादित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि नए मतदाता सूचि में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म नंबर 6 और नाम हटाने के लिए फॉर्म नंबर 7 तथा मृत व्यक्ति को मतदाता सूची से नाम हटाने या फोटो चेंज के लिए फॉर्म नंबर 8 भरने के लिए आदेश दिया गया। और ग्रामीणों से अपील किया कि मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ धुंधला पड़ चुके फ़ोटो में साफ फ़ोटो लगाने साथ ही मृत हो चुके लोगो का नाम हटाने जिनका भी नाम दो स्थानों पर चल रहा हो उसे अविलंब हटाने निर्देश दिया है। भ्रमण के दौरान ओमप्रकाश कुमार सिंह, सुर्य देव सिंह, सुरेन्द्र ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।
Read Time:1 Minute, 42 Second