विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा पंचायत भवन में शुक्रवार को राजन मेहता की अध्यक्षता में बहुजन समाज पार्टी के मिशन को मजबूत बनाने के लिए कर्जकर्ताओं के साथ एक बैठक बुलाई गई। जिसमें मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव सह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह मौजूद रहे। मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम ने कहा कि जिस तरह से पार्टी में मेरा योगदान देना चाहिए था मैं पूर्ण रूप से उतना योगदान पार्टी में नहीं दे सका, जिससे पार्टी को मजबूत बनाने में दिक्कत हुई लेकिन आज मनीष सिंह जी के आ जाने से पार्टी को मजबूती मिली है उन्होंने कहा कि लोकसभा विधानसभा का चुनाव होने वाला है, इसे देखते हुए पंचायत स्तर पर बुथ कमिटी का निर्माण कर पार्टी को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि इससे पहले बहुजन समाज पार्टी का नेतृत्व ताहिर अंसारी जी के द्वारा किया जा रहा था। जो पार्टी छोड़ कर किसी दूसरे पार्टी का दामन थाम चुके हैं। अब पार्टी का विस्तार भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मनीष सिंह जी के नेतृत्व में संगठन को आगे बढ़ाया जा रहा है।
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब का कारवां कैसे आगे बढ़े इसके लिए विधानसभा में एकजुट होकर पार्टी को आगे बढ़ाना है। अभी जिस तरह से भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व के नेताओं के द्वारा नौजवानों को छला गया। यह सभी जानते हैं। बहुजन समाज पार्टी को नेताओं ने जात के नाम पर बांट के रख दिया। लेकिन आज बहुजन समाज पार्टी में सभी समुदाय विशेष के लोग हैं।
मौके पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने कहा कि मैंने अपने जीवन में बहुत सारे पार्टी को देखा लेकिन बहुजन समाज पार्टी जैसा कोई नहीं लगा, यह पार्टी मिशन मोमेंट पर काम करती है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने विश्व का सबसे अच्छा संविधान भारत में दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहले राजा का बेटा राजा होता था लेकिन बाबा साहब ने ऐसा संविधान लिख दिया कि आज एक रिक्शा चलाने वाला का बेटा भी राजा बन रहा है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम, प्रखंड अध्यक्ष सुदामा राम, शंभू राम, बबलू राम चंद्रवंशी, अरविंद कुमार रवि, हसमत अंसारी, छोटन भुइयां, बबलू चंद्रवंशी, अनिल प्रसाद गुप्ता, मनोज रवि, नीरज राम आदि।
492 total views, 2 views today