गढ़वा जिला के केतार प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रमुख चंद्रावती देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। वही बैठक के शुरुआती दौर में पूर्व की बैठक में लिया गया प्रस्ताव को धरातल पर शत प्रतिशत लागू नहीं होने पर पंचायत समिति सदस्यों ने नाराजगी जताई। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने आश्वासन देते हुए कहा की संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया है और दो दिनो में पूर्व में लिया गया प्रस्ताव की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। पंचायत समिति की बैठक में अंचल से संबंधित मोटेशन,पीएम किसान योजना की समीक्षा की गई और लंबित मामलों का निपटारा करने की प्रस्ताव पारित किया गया।प्रमुख चंद्रावती देवी के द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नन्हकू साहू की प्रतिमा लगाने की प्रस्ताव दिया गया एवं चटनियां डैम के 29 नम्बर भिसी से पानी की निकासी नही होने पर मरम्मती का प्रस्ताव लिया गया। प्रखंड में बालू का अवैध उत्खनन पर संपूर्ण रोक लगे, 15 वे वित्त से लगाए गए जल मीनार में अनियमितता बरती गई है जिसकी जांच के लिए प्रस्ताव लाया गया। इसके साथ ही सभी पंचायत से संबंधित कर्मी रोजगार सेवक,पंचायत सेवक जेई,मनरेगा ऑपरेटर को प्रखंड के दूसरे पंचायत में तबादला करने की प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही मनरेगा में नई योजनाओं का अनुमोदन पंचायत समिति बैठक में कराने के पश्चात ही कोडिंग करने एवं कार्य प्रारंभ करने की प्रस्ताव पारित किया गया। वही प्रखंड क्षेत्र के परती कुशवानी,पाचाडूमर,बलिगड़ में संचालित नल जल योजना में संवेदक के द्वारा भारी अनिमियता बरती जा रही है। योजना स्थल का चयन एवं मानक के अनुरूप कहीं भी कार्य नही किया जा रहा है इसको लेकर जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाया गया। जिसमे प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता,कनीय अभियंता एवं बीपीआरओ शामिल है। इसके बाद पेंशन,राशन,आवास,लघु कुटीर,जेएसएलपीएस,बाल विकास, मनरेगा,कल्याण विभाग से संचालित योजनाए एवं अन्य कल्याणकारी योजना का समीक्षाएं की गई।
अंत में पंचायत समिति के बैठक से अनुपस्थित बिजली विभाग, सिंचाई विभाग,पीएचडी विभाग,पथ प्रमंडल विभाग, बैंक,थाना,पशुपालन विभाग के कर्मी पर शो कॉज करने की प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में शामिल जिला परिषद सदस्यता विधायक प्रतिनिधि ज्वाला प्रसाद उप प्रमुख शंभू सिंह खरवार,पंचायत समिति सदस्य अजीमा खातून,रेशमी देवी,धर्म शिला देवी,गुड्डी देवी, राजकुमार राम,राम व्रत मेहता, कमोदा देवी,मुखिया मुन्नी देवी, प्रखंड कर्मी,अंचल कर्मी सहित अन्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
192 total views, 1 views today