भवनाथपुर आजादी के अमृत महोत्सव मेरा माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत शनिवार को मकरी व अरसली दक्षिणी पंचायत में वृक्ष लगाकर अमृत वाटिका का स्थापना किया गया। बीडीओ जयपाल महतो की उपस्थिति में मकरी पंचायत मुखिया सरीता देवी ने 100 पौधा व अरसली दक्षिणी मुखिया अनीता देवी ने 75 पौधा रोपण हेतु गढा खुदाई व शिलापट का निर्माण कार्य विधिवत पूजा के बाद नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर मुखिया सरिता देवी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पंचायत में सभी नियमो का अक्षरसः अनुपालन करना सभी देश वासियों का प्रथम कर्तव्य व धर्म है, इसे लेकर पंचायत में बच्चो के साथ रैली, मिटी संग्रह व तिरंगा झंडा निर्धारित तिथि को निकाली जाएगी। वहीँ अरसली दक्षिणी मुखिया अनीता देवी ने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष पुरे होने पर यह कार्यक्रम रखा गया है। देश के बलिदानियों को याद किया गया, जिनके शहादत के बदले हमे आजादी मिली। इस उपलक्ष्य में देश की स्वतंत्रता और संस्कृति को अक्षुण बनाये रखने के लिए शपथ लिए। साथ ही दोनों पंचायतो से “मेरी मिट्टी मेरा देश” मेरा मान मेरा अभिमान के तहत गांव की पवित्र मिट्टी को विधिवत पूजा पाठ कर के कलश में उठाकर पंचायत में कलश यात्रा की गई तथा उक्त कलश को भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय को भेजा गया।
इस मौके पर पंचायत सचिव भुवनेश्वर सिंह, राजगीर कुमार, अशोक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि धनंजय साह, मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव, बीपीओ तहमिद अंसारी, रोजगार सेवक दयानंद प्रजापति, सुनील पासवान आदि उपस्थित थे।
91 total views, 1 views today