शास्त्री नगर, पिन्टु होटल के पिछे गुरूकुलम आवासी विद्यालय में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसके साथ-साथ गुरुकुलम के प्राचार्य डॉक्टर मोइनुद्दीन कुरैशी सर एवं निर्देशक जफर सर के देख-रेख में बच्चों की झांकी भी भी निकल गई इस अवसर पर प्राचार्य कुरेशी सर ने कहा कि आज भारत पूरे विश्व के पटल पर विकास की ओर अग्रसर है चाहे वह तकनीक का क्षेत्र हो, अर्थव्यवस्था का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो पूर्ण रूप से सफल है यह विकास की गति अभी रुकी नहीं है बल्कि अग्रसर है। निदेशक जफर सर ने कहा इस पावन अवसर पर हम सब का दायित्व बनता है कि हम चाहे जिस क्षेत्र में हो ईमानदारी पूर्वक कार्य करते रहें ताकि हमारा देश विकसित करता चला जाए हिंदू मुस्लिम एकता पर आधारित झांकी निकाली गई जिसमें रानी लक्ष्मीबाई महात्मा गांधी सिख इसाई इत्यादि का रोल छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया
197 total views, 1 views today