सगमा प्रखंड के इदरीस अंसारी की रिपोर्ट।
सगमा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम घघरी में श्री राम कथा का आयोजक श्री अवधेश दास जी महाराज से सगमा प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि ने मिलकर श्री राम कथा प्रवचन का फीता काटकर किया उद्घाटन मानस चाकी वैदेही श्री सुरभि जी (चित्रकूट धाम) से आकर राम कथा मानस का प्रवचन सुनाते हैं वहां के लोगों से बताएं कि प्रवचन सुनाना और सुनना अच्छा बात है लेकिन इसे अम्ल करना अच्छा बात है इसी के तहत जितने भी दूरदराज से लोग जाकर के प्रवचन को सुन रहे हैं और आनंद ले रहे हैं वहां के प्रमुख पति अजय साहू ने बताया कि हम लोग बहुत अच्छे से प्रवचन को आनंद ले रहे हैं और यहां पर सोशल डिस्टेंस एवं गाइडलाइन का पालन करते हुए वहां पर जितने भी पहुंच रहे हैं लेडीस और जेंस को दो भाग में करके अलग-अलग बैठाया जा रहा है इस के दौरान वहां पर सुरक्षित रूप से श्री राम कथा महायज्ञ का सुनिश्चित रूप से चलाया जा रहा है इसी के तहत आयोजक महंत श्री अवधेश दास जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ होने से अकाल से मजदूर किसान को बारिश होने का और गरीबों का खुशहाली प्राप्त होता है।
980 total views, 1 views today