भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
गढवा जिला के भवनाथपुर में मंगलवार को टाउनशिप में शक्ति सिंह खरवार की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया। उक्त बैठक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण शाखा के पत्रांक 2456 दिनांक 20.12. 2021 एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर के पत्रांक 346 ज0 सी. दिनांक 09.12. 2021 द्वारा भवनाथपुर अंचल को प्राप्त पत्र में महिला समाज सेविका रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी सह जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार के द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रामों में ग्राम सभा आयोजित कर वन भूमि का पट्टा ग्रामीणों के बीच उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। उसी के आलोक में अंचल अधिकारी भवनाथपुर के द्वारा ज्ञापांक 557 दिनांक 03. 01. 2022 को अंचल कार्यालय आदेश पत्र जारी किया गया कि सभी राजस्व उप निरीक्षक, अंचल आमीन, अंचल निरीक्षक, अपने संबंधित हल्का के सभी ग्रामों में वन अधिकार समिति का पुनर्गठन करने हेतु दिनांक 05. 01. 2022 से 10. 01. 2022 तक ग्राम सभा का आयोजन करते हुए अधोहस्ताक्षरी को सूचित करें। परंतु अंचल कर्मी के उदासीन रवैया के कारण प्रखंड के किसी भी ग्रामों में वन अधिकार समिति का पुनर्गठन करने को लेकर ग्राम सभा का आयोजन नहीं हुई। उसी आदेश के आलोक में मंगलवार को टाउनशिप में वन समिति पुनर्गठन करने हेतु बैठक किया गया। जिसमें सर्व समिति से वन अधिकार समिति का पुनर्गठन करने हेतु प्रखंड में एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता को बनाया गया। उपाध्यक्ष वीरेंद्र वियार, विकास ठाकुर, सरवर खान, को बनाया गया। सचिव नौशाद अहमद को सह सचिव सोनू कुमार ठाकुर को कोषाध्यक्ष शक्ति सिंह खरवार को सदस्य नरेंद्र चंद्रवंशी को बनाया गया। वहीं कमेटी का संरक्षक संजय पांडे, कुंदन कुमार ठाकुर, नित्यानंद पाठक, सुबोध कांत पाठक, राजमोहन यादव, को बनाया गया।

Read Time:2 Minute, 57 Second