उपायुक्त राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति किए गए धान के उठाव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत हुई।
समाहरणालय के सभागार में आयोजित उक्त बैठक में उपायुक्त ने पशुपति राइस मिल को शीघ्र सीएमआर जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में अवस्थित विभिन्न लैम्स- पैक्स में रखे गए धान का जल्द से जल्द उठाव किया जाए, उक्त संदर्भ में उपायुक्त ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पलामू को निर्देशित भी किया। मौके पर उपस्थित लैम्स- पैक्स के अध्यक्ष व मिलर से नए गोदाम निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने के संदर्भ में चर्चा भी की गई।
आगे उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन सभी धान अधिप्राप्ति केन्द्रों पर धान प्राप्त किया जाए। पैक्स अध्यक्ष यदि वर्तमान गोदाम पूर्ण रूप से भर चुके हैं तो तुरन्त अतिरिक्त भण्डारण स्थल की व्यवस्था करते हुए भण्डारण क्षमता बढ़ाएं। प्रत्येक धान अधिप्राप्ति केन्द्र से प्रतिदिन किसानों को एसएमएस भेजवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही जिन किसानों से धान प्राप्त कर लिया गया है उनका तुरंत ऑनलाइन इंट्री कराएं। जिला सहकारिता पदाधिकारी की निगरानी में जिला सहकारिता विभाग द्वारा प्रतिदिन धान अधिप्राप्ति, दैनिक क्रय व उठाव कार्य की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
उक्त बैठक में उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक के अलावा निदेशक डीआरडीए श्री दिनेश सुरीन, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती अमिता कुमारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, जिला आपूर्ति कार्यालय से राजीव दुबे, मिलर व लैम्स- पैक्स के अध्यक्ष समेत अन्य उपस्थित थे।
