1 0
Read Time:4 Minute, 23 Second

उपायुक्त के निर्देश पर अपर समाहर्ता गढ़वा पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित उक्त बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा मुख्य रूप से अनऑथराइज्ड साइन बोर्ड, हिट एंड रन मामलों की समीक्षा, नो हेलमेट नो पैट्रोल अभियान, दुर्घटना में कमी लाने हेतु उपाय, गति सीमा और यातायात शांत करने वाले उपायों की समीक्षा तथा एजेंसी द्वारा आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पर विचार संबंधी विषयों पर चर्चा किया गया। 

मौके पर उन्होंने कहा कि शहर में भीड़-भाड़ व जाम की स्थिति को देखते हुए चिनियां मोड़, रंका मोड़ समेत अन्य प्रमुख चौक- चौराहों पर जहां अत्यधिक भीड़ जमा हो जाती है, नो पार्किंग का साइन बोर्ड लगवाया जाए। इसके साथ ही अभियान चलाते हुए सड़क पर रखे गए बालू, गिट्टी, छड़ इत्यादि को हटवाने के संदर्भ में भी आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि अनावश्यक जाम की स्थिति व दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अपर समाहर्ता ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जिले में गहन वाहन जांच अभियान चलवाने का भी निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट यात्रा करने वालों, ओवरलोड वाहनों का परिचालन करने वालो तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। थाने के माध्यम से भी नियमित जांच अभियान चलाया जाए। उन्होंने स्कूल वैन, बस अथवा अन्य वाहनों में ओवरलोडिंग को पूर्णतया प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया। वहीं थाना के माध्यम से चलाई जा रही है चेकिंग के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, हेवी व्हीकल लाइसेंस, ओवरलोडिंग समेत अन्य सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जांच करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने विद्यालयों में भी सड़क सुरक्षा की टीम के द्वारा अभियान चलाते हुए छात्र- छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में जागरूक करने की बात कही।

बैठक में अपर समाहर्ता ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गढ़वा तथा अंचल अधिकारी गढ़वा को आपसी समन्वय के साथ टेंपो/आंटो स्टैंड, बस स्टैंड हेतु भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की तथा कहा कि जिले के सभी हिट एंड रन लंबित मामलों की में आने वाले प्रतिवेदन की जांच कर दुर्घटना में पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने के सम्बन्ध में आवश्यक करवाई की जाये। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा मानकों एवं यातायात नियमावली के प्रचार प्रसार के संदर्भ में जिला परिवहन कार्यालय को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन गढ़वा, पुलिस उपाधीक्षक गढ़वा, ट्रैफिक प्रभारी, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी, सिटी मैनेजर नगर परिषद, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा अन्य सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य व जिला परिवहन कार्यालय तथा सड़क सुरक्षा के कर्मी मौजूद थे।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *