चन्देश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी (गढ़वा): आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश काफी तेजी से तरक्की कर रहा है देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। आने वाला आगामी लोकसभा चुनाव में भी माननीय नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने इसकी आजसू पार्टी कामना करती है।
लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से हम कहना चाहेंगे कि पलामू लोकसभा सीट से बीडी राम जी को गढ़वा जिला के जनता इन्हें नकार चुकी है। इन्हें पुनः अगर टिकट दिया गया तो यहां हार का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में उक्त प्रत्याशी को बदल देना चाहिए। मोदी जी के नाम पर चुनाव तो जरूर जीते हैं लेकिन आज भी सुदूरवर्ती क्षेत्र खरौंधी भवनाथपुर हो नगर उंटारी हो जिले के हर क्षेत्रों में जो विकास का गंगा बहाना चाहिए था इनके कार्यकाल में शिथिलता रहा है। गढ़वा जिला मुख्यालय में बस एक ही जगह पर इनका राज दरबार सजता है बाकी आप किसी को जानते तक भी नहीं हैं। ऐसे में पुनः प्रत्याशी बनते हैं तो आजसू पार्टी इनको सहयोग नहीं करेगी। मैके पर आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी रामबीर सिंह आदि लोग मौजूद थे।
189 total views, 1 views today