बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
हरबसवा महादेव मंदिर समिति के द्वारा नागपंचमी के अवसर पर महुली से भव्य कलश यात्रा मंदिर समिति के अध्यक्ष नन्दलाल चंद्रवंशी के अध्यक्षता में निकाली गई।
वही महुली हरबसवा शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भक्तिमय गानों से पुरे धूम-धाम से कलश यात्रा महुली खुर्द, महुली कला, अमहर खास, कोचेया होते हुये बांकी नदी एवं सुखड़ा नदी के संगम से जल उठाकर वापस हरबसवा शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओ नें भगवान शिव पर जलाभिषेक किया l
उसके बाद 24 घंटे का जय सिया राम जय सिया राम का अखंड कीर्तन किया गया l
मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नन्दलाल चंद्रवंशी,सचिव राधेश्याम पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सूर्यमनी दुबे,महासचिव सह युवा समाजसेवी जितेंद्र दीक्षित,समिति के सदस्य रामरेस चंद्रवंशी,विनायक दुबे, सुनील पाण्डेय, शारदा पाण्डेय, उमाकांत पाण्डेय, राम बरत भुईया, राम स्वरुप मेहता, वार्ड सदस्य अनिरुद्ध चंद्रवंशी, राम बिचार पासवान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे l
160 total views, 2 views today