बिशनपुर से सुनील कुमार रवि की रिपोर्ट
बिशुनपुरा पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मंदिर विकास समिति कि बैठक रविवार को विष्णु मंदिर के परिसर में समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा के अध्यक्षता में कि गई । बैठक में सावन माह के अंतिम सोमवारी के दिन श्री विष्णु भगवान के शोभायात्रा के साथ साथ कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। यह यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बाकी नदी और सुखद नदी के संगम से पवित्र जल मन्त्रो के साथ कलश में जल भर कर ब्लौक मोड़ ,लालचौक, शंकर मोड़, चकचक मोड़, गांधी चौक होते हुए पुरानी बाजार स्थित शिव चबुतरा पर आधा जल अभिषेक कर शेष जल को श्री विष्णु मंदिर स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक किए जाने का निर्णय लिया गया। वही पर शोभा यात्रा व कलश यात्रा के समाप्ति के बाद श्रद्धालु भक्त को प्रसाद वितरण किया जायेगा। बैठक में मंदिर समिति अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता, सदस्य अजय प्रसाद यादव, शिव कुमार ठाकुर, समाजसेवी मनोज कुमार भोलानाथ साहु, सचिन गुप्ता, ललन गुप्ता, नागेन्द्र ठाकुर, योगेन्द्र राम, श्याम सुन्दर राम, रामलखन पासवान, बिनोद सोनी, जगदिश राम, कृष्णा ठाकुर, महेन्द्र चंद्रवंशी सहित सदस्यगण मौजूद थे।