विश्रामपुर : प्रखंड ग्राम केतात निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन चौबे का लंबी बीमारी से निधन हो गया।बताते चले की भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन चौबे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे उनका इलाज बाहर चल रहा था अचानक कल दिनांक 26 अगस्त 2023 को उनका निधन हो गया
यह खबर सुनकर भाजपा प्रदेश कर समिति के सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी उनके अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनकी आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी किया
श्री चंद्रवंशी ने कहा ललन भैया हमारे एक गार्जियन के स्वरूप थे हर समय वह हमें राजनीति के क्षेत्र में मार्गदर्शन दिया करते थे आज यह घटना सुनकर मैं बहुत आहत हुआ हूं
इस मौके पर नंदेव यादव मनीष गुप्ता मेराज खान शोएब शाह मुन्ना पांडे अलख पांडे टिकैत चौबे अशोक चौबे इत्यादि हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उनके शव यात्रा में शामिल हुए।

Read Time:1 Minute, 24 Second