खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): खरौंंधी प्रखंड में वेंडर एवं मुखिया के द्वारा लाभुक को कम राशि भुगतान करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में प्रखण्ड के खरौंधी पंचायत में मनमानी और अवैध तरीका से पैसा भुगतान का मामला प्रकाश में आया है खरौंधी पंचायत का लाभुक धर्मेन्द्र शाह पिता दशरथ शाह ने खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है, जिसमें लाभुक ने आवेदन में उल्लेख किया है की मैंने 2021-22 में सिंचाई कूप का निर्माण किया था। जिसमें विवेक जायसवाल ( वेंडर) के द्वारा मेरा कूप का मैटेरियल का पैसा मेरे नाम पे 2 लाख 5 हजार 1 सौ सतासी रुपये का निकासी किया गया है जिसमें मुझे 1 लाख 45 हजार ही वेंडर के तरफ से दिया गया है जिसका प्रमाण मेरे पास उपलब्ध है और मुखिया पति कृष्णा शाह के द्वारा बोला गया की आपको इससे ज्यादा पैसा नहीं दिया जायेगा। आपको जँहा जाना है जा सकते हैं
वही इस संबंध में खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गणेश महतो ने बताया की लाभुक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें जाँच के लिए मनरेगा बीपीओ को रिपोर्ट दिया गया है , जाँच के बाद करवाई की जायेगी।
इधर खरौंधी मुखिया पति श्री कृष्णा प्रसाद साह ने बताया कि लाभुक धर्मेंद्र शाह को मेरे सामने वेंडर विवेक जायसवाल के द्वारा 45000 रुपए कैश और बाकी का पैसा यूपीआई के माध्यम से 145000 दिया गया है जिसमें 45000 रुपये कैश दूसरे जगह मैटीरियल का सामान लेने की वजह से दिया गया था।