गढ़वा: कन्या विवाह और विकास सोसाइटी के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को सदर प्रखंड के तिलादाग गांव में गरीब व जरूरतमंद बहनों के बीच राखी व मिठाई का वितरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने बताया कि संस्था के द्वारा इसी को देखते हुए रक्षाबंधन के अवसर पर घर घर में जाकर राखी व मिठाई दिया जा रहा है। ताकि बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिला सके। उन्होंने कहा कि आसपास के गांव में जाकर संस्था के द्वारा राखी व मिठाई का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि बाल विवाह, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या को रोकना है। उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए 6 दिसंबर को 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसी को लेकर संस्था के द्वारा गांव-गांव में जरूरतमंद बहनों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह में कन्याओं को विदाई सामग्री देकर विदाई कराई जाएगी। इधर तिलदाग गांव में राखी व मिठाई वितरण के दौरान बहनों ने कहा कि इससे पहले किसी संस्था के द्वारा या किसी नेता के द्वारा इस तरह का पहल नहीं किया गया था। कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के द्वारा यह पहली बार इस तरह का आयोजन कर रक्षाबंधन से पूर्व हम लोगों के बीच राखी व मिठाई का वितरण किया गया है। यह बहुत ही स्वभाग व खुशी की बात है। इस अवसर पर संस्था के जिला प्रबंधक अयूब खान, सर्वेयर दीनानाथ साव, आलम गिर, रंजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Read Time:2 Minute, 22 Second