केतार चतुर्भुजी मंदिर परिसर के गेस्ट हाउस में एक विशेष मीटिंग रखा गया था जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति हुई। वहीं पर कमेटी के लोगों के द्वारा निर्णय लिया गया कि भूतपूर्व मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ओ एन शर्मा के निधन हो जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया और सभी लोगों के द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं अगला मीटिंग का समय 12 सितंबर दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे रखा गया है। मौके पर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सह मुखिया प्रमोद कुमार, संरक्षक रामविचार साहू, सचिव हेमंत पाठक, उपसचिव विमलेश पासवान, उपकोषाध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल, प्रमोद कुमार मेहता, पंकज कुमार, प्रमोद शुक्ला, कन्हाई प्रसाद, विक्रमा सिंह, कुंडल सिंह, त्रिपुरारी सिंह, उत्तम विश्वकर्मा, मदन पटेल, ललू पाल, बीरबल मेहता, पंकज कुमार सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, दिलीप गुप्ता, गुड्डू जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
572 total views, 1 views today